सक्ती ब्लाक के पोरथा क्वाराइन्टेन सेंटर से भागे 3 लोग , फिर हुआ ऐसा की ,,,,
छत्तीसगढ़ , 06-06-2020 5:30:00 AM
जांजगीर चाम्पा 06 जून 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ती ब्लाक के ग्राम पंचायत पोरथा के क्वाराइन्टेन सेंटर से 3 लोग चकमा दे कर फरार होने में कामयाब हो गए थे । तीनो के क्वाराइन्टेन सेंटर से फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रसासन हरकत में आया और महज एक घंटे के भीतर तीनो को पकड़ लिया गया ।
सक्ती थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया की पोरथा में क्वारेन्टीन किये गए मनहरण सतनामी , लाला राम सतनामी और विनोद सतनामी चकमा दे कर फरार हो गये थे जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से एक घंटे के भीतर पकड़ लिया गया है ।
तीनो के खिलाफ सक्ती थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है ।


















