नगरदा थाने का घेराव करने पहुँचे ग्रामीण , ग्रामीणों ने नगरदा पुलिस पर लगाया यह आरोप , देखे VIDEO ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-02-2021 9:01:56 PM
सक्ती 03 फरवरी 2021 - सक्ती पुलिस अनुविभाग के अंतर्गत नगरदा थाने का घेराव किये जाने की खबर सामने आ रही है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक नगरदा पुलिस ने मंगलवार को गाँव के एक युवक वेद नारायण कंवर पिता जगत राम कँवर के खिलाफ धारा 34 /2 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
नगरदा पुलिस का कहना है की आरोपी युवक वेद नारायण कँवर जुआ खिलवाने के साथ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था वही थाने का घेराव करने पहुँचे लोगो का आरोप है की नगरदा पुलिस बेवजह वेद कँवर को झूठे आरोप में फँसा कर जेल भेज दिया है जबकि वेद नारायण कँवर द्वारा किसी भी तरह का अनैतिक कार्य नही किया जाता है।
खबर लिखे जाने तक लगभग साठ से सत्तर की महिला पुरूष थाना परिषर पर विरोध स्वरूप बैठे हुए है हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नही मिल पाई है की आखिर ग्रामीण अब चाहते क्या है और इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्यवाही कर रही है।

















