न्यायधानी का बहुचर्चित श्री राम केयर हॉस्पिटल रेप काण्ड , पीड़िता का मजेस्ट्रीयल बयान दर्ज , शनिवार को होगी ,,
छत्तीसगढ़ , 05-06-2020 5:30:00 AM
बिलासपुर 06 जून 2020 - न्यायधानी बिलासपुर के बहुचर्चित श्री राम केयर हॉस्पिटल गैंगरेप मामले की पीड़िता का शुक्रवार को अपोलो हॉस्पिटल में मजिस्ट्रियल बयान दर्ज किया गया। पीड़िता ने अपने बयान में रेप की पुष्टि की है, बयान की कापी बन्द लिफाफे में सिविल लाइन थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है ।
पीड़िता के बयान के बाद परिजनों ने लगाए गए आरोप को सही बताया है । अब शनिवार आरोपियों की शिनाख्त परेड की जाएगी ।
बता दे की करीब दो सप्ताह पहले शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती को 18 मई को गंभीर हालत में बिलासपुर के श्री राम केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था , दो दिन बाद उसकी हालत में सुधार देखने को मिला, लेकिन 22 मई को लड़की की हालत खराब हो गयी, इस बीच होश आते ही उसने इशारे से अपने पिता माता को बताया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। एक कागज में लिखकर बताया कि 21 की रात को अस्पताल के दो वार्ड व्याय ने रेप किया है,युवती ने अपनी मां के हाथ में भी लिखकर रेप की जानकारी दी।
पीड़िता का मजिस्ट्रियल बयान दर्ज
पीड़िता की तबियत थोड़ी ठीक होने पर शुक्रवार की दोपहर पीड़िता का बयान लेने नायब तहसीलदार अपोलो हॉस्पिटल पहुंची। पीड़िता ने अपने बयान में बताया, कि 21 मई की रात को श्रीराम केयर के दो वार्ड ब्वाय ने उसके साथ रेप किया है। मजिस्ट्रेट ने लड़की के बयान दर्ज कर इसकी जानकारी सिविल लाइन टीआई को दी है।


















