जांजगीर के जूता दुकान में लगी भीषण आग , लाखो का सामान जल कर खाक , देखे VIDEO ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-02-2021 1:10:33 PM
जांजगीर चाम्पा 03 फरवरी 2021 - जिला मुख्यालय जांजगीर के एक जूता दुकान में भीषण आग लग जाने से लाखों का सामान जल कर खाक हो गया आग मंगलवार की रात लगभग 11 बजे के आस पास लगी थी जिले तीन दमकलों की मदद से दो घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर के कचहरी चौक और नेताजी चौक के बीच डी के मेडिकल स्टोर के बगल में खाली जमीन पर कच्चे शेड बना कर जूता दुकान और जलेबी दुकान संचालित किया जा रहा था जिसमे बीती रात आग लग गई फिलहाल आगजनी के कारणों का खुलासा नही हो पाया है लेकिन इस हादसे में करीब चार से पाँच लाख तक कि नुकशान होने की बात सामने आ रही है।
फिलहाल कोतवाली पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगाने के प्रयाश में जुट गई है।

















