अब तक का कोरोना का पूरा हिसाब , आंकड़े है चौकाने वाले लेकिन यही है हकीकत
छत्तीसगढ़ , 05-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 05 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है शुक्रवार को राज्य में 117 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 647 हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 880 संक्रमित मिले है,जिसमें 231 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है वही 2 की मृत्यु हो चुकी है बाकी 647 मरीजों का उपचार जारी है।
अभी मिले 17 मरीजों में
रायपुर- 01 बलौदाबाजार -01 दुर्ग- 05 बालोद- 04 राजनंदगांव -04 कबीरधाम -02 से है
आज 3 कोरोना पॉजिटिव अब तक दुर्ग जिले में ट्रेस, 1 भिलाई, 1 खुर्सीपार और 1 ग्राम अंडा से होने की खबर मिल रही है।
एक्टिव 647 मरीजों में
दुर्ग से 11(एक मृत)
महासमुंद से 51
राजनांदगांव से 50
बालोद से 22
बेमेतरा से 8
धमतरी से 5
कवर्धा से 16
रायपुर से 21 (एक मृत
बलोदा बाजार से 70
गरियाबंद से 6
बिलासपुर से 80
रायगढ़ से 29
कोरबा से 60
जांजगीर चांपा से 33
मुंगेली से 45
सरगुजा से 3
कोरिया से 34
सूरजपुर से 3
बलरामपुर से 13
जशपुर से 70
जगदलपुर से 3
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3
कांकेर से 9 है।


















