देर शाम इन जिलों में फिर मिले इतने संक्रमित , आज संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा ,,,
छत्तीसगढ़ , 05-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 05 जून 2020 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है . शुक्रवार की देर शाम 27 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई. जिसमे बिलासपुर से 14, बलौदाबाजार से 12 , दुर्ग से 1 मरीज शामिल है. वही आज कुछ देर पहले 63 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिसमे कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार व रायपुर से 3-3, राजनांदगांव से 02 व कोरिया व बलरामपुर से 1-1मरीज शामिल थे ।
इस तरह प्रदेश में आज मिले संक्रमितों की संख्या 90 हो गई है


















