पूर्व कलेक्टर जे पी पाठक के खिलाफ जांच तेज , जांच को लेकर एस पी पारुल माथुर ने कही यह बात
छत्तीसगढ़ , 05-06-2020 5:30:00 AM
जांजगीर चांपा 05 जून 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के पूर्व कलेक्टर जे पी पाठक के खिलाफ सबूत जुटाने में पुलिस जुट गई है।
शुक्रवार को पीड़िता के साथ पुलिस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरिक्षण की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज भी जप्त किया है।
बाता दें कि बुधवार देर शाम जांजगीर जिले के पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ जांजगीर पुलिस ने दुष्कर्म समेत दो अन्य धारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को आईएएस जनक प्रसाद को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। इन कार्रवाई को देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा है, कि जल्द ही जे पी पाठक की गिरफ़्तारी हो सकती हैं।
जांजगीर एस पी पारुल माथूर ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता के बताए समय पर 15 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थिति दर्ज हुई है।
कलेक्टर कार्यालय से कुछ दस्तावेज भी जांच के लिए जप्त किये गए हैं। एसपी ने आगे बताया कि पीड़िता के कॉल डिटेल्स भी निकलवाई जा रही है और इस मामले में जल्द जांच पूरी कर ली जाएगी।


















