क्वाराइन्टेन सेंटर में शराब पी कर किये हंगामा , जब पुलिस पहुची तो हुआ ,,
छत्तीसगढ़ , 05-06-2020 5:30:00 AM
सुकमा 05 जून 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए क्वारेंटाइन सेंटर्स में लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है लेकिन क्वारेंटाइन सेंटर्स से लगातार अव्यवस्था और लापरवाही की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला सुकमा जिले के कोंटा क्वॉरेंटाइन सेंटर से सामने आया है, जहां वक्त पर खाना ना मिलने को लेकर मजदूरों ने हंगामा किया है। मजदूरों पर क्वारेंटाइन सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। वहीं पोटाकेबिन क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारी की गैर जिम्मेदारी का मामला भी उजागर हुआ है। यह मामला कोंटा के पोटाकेबिन क्वारेंटाइन सेंटर का है। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि क्वारेंटाइन किये गये लोग क्वारेंटाइन सेंटर में शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें पता चला कि कुछ मजदूरों ने शराब के नशे में कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया है।


















