सूबे के मुखिया ने वी सी के जरिये क्वारेन्टीन सेंटर में ठहरे लोगों से की बात , कलेक्टरों को दिए यह निर्देश
छत्तीसगढ़ , 05-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 05 जून 2020 - सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अलग अलग क्वारेंटाइन सेंटरों में ठहरे लोगों, जिलाधीशों और सरपंचों से बात की। मुख्यमंत्री ने सेंटरों की व्यवस्था के बारे में पूछा और सुझाव मांगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्वारेन्टीन सेंटरों पर किसी प्रकार की कमी या अब्यवस्था ना हो। बता दे कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं प्रदेश के क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों को मिल रही व्यवस्थाओं की प्रतिदिन मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए क्वारेंटाइन सेंटरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव आर पी मंडल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टरों से कहा गया है कि सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं।


















