आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी मेडिकल कॉलेज के कैदी वार्ड से फरार
छत्तीसगढ़ , 05-06-2020 5:30:00 AM
अम्बिकापुर 05 जून 2020 - अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से एक कैदी फ़रार के फरार होने की जानकारी सामने आ रही है। घटना शुक्रवार की सुबह क़रीब 9 बजे की बताई जा रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक जब जेल वार्ड में भर्ती दो कैदियों में से एक को नहलाने ले जाया गया था। इस दौरान दूसरा कैदी मौके का फायदा उठाकर अस्पताल से फरार हो गया , अस्पताल से फ़रार कैदी दिलभरन उर्फ जोधा पिता बैजनाथ कंवर आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। कैदी करैटी ‘बी’, थाना झिलमिली जिला सूरजपुर का निवासी है, और उसे धारा 450, 376(2)0),376(2)(2) 323( 6 ) के तहत 7 साल की कठोर आजीवन कारावास और 6 माह सश्रम कारावास की सजा मिली थी। आरोपी का उप जेल सूरजपुर से स्थानान्तरण हुआ था। उसे इलाज के लिए 3 जून 2020 को जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर भेजा गया था, जहां से वह आज फरार हो गया।


















