प्रदेश के इस जिले के एक थाने पर लगा कोरोना का ग्रहण , थाने की शुद्धि करने के साथ किया जा रहा है यह काम
छत्तीसगढ़ , 05-06-2020 5:30:00 AM
मुंगेली 05 जून 2020 - देश और दुनिया में कोरोना मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ रहे है वही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का कहर जारी है। वहीं अब कोरोना के कहर से पुलिसकर्मी भी नहीं बच पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंगेली से आया है, जहां एक पुलिस आरक्षक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पूरा मामला मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाने का है, जहां पुलिस आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाने के सभी कार्यरत जवानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं थाने को सील कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर थाने का संचालन अन्य भवन से किया जाने का फैसला लिया गया है।साथ ही साथ थाने को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है।


















