देर शाम किया कोरोना ने जबरजस्त धमाका आज एक ही दिन में टूटा सभी पुराना रिकार्ड ,
छत्तीसगढ़ , 04-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 04 जून 2020 - प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज अब तक 79 नए मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें सबसे ज्यादा बिलासपुर और महासमुंद जिले में 17-17 मरीज पाए गए हैं।
आज प्रदेश में 79 नये कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर करीब साढ़े पांच सौ से ज्यादा हो गयी है। इससे पहले प्रदेश में आज 27 नये मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, अब उनकी संख्या बढ़कर 79 हो गयी है।
देर शाम आयी रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में 17, महासमुंद में 17, रायगढ़ में 01, गरियाबंद में 03, बलौदाबाजार में 03, जांजगीर चांपा में 01 और सूरजपुर में दो नये मरीज मिले हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ में आज जो 27 नये मरीज मिले थे, उनमें 14 जशपुर, 04 कबीरधाम और राजनांदगांव के अलावे रायपुर के 03 मरीज शामिल हैं। देर रात तक इन आंकड़ों में और भी इजाफा हो सकता है। वहीं राजधानी में 05 नये कोरोना मरीज तो महज 24 घंटे में आये हैं, जिनमें एक पत्रकार की बेटी भी शामिल हैं। रायपुर के कोरोना मरीज के बारे में एक चौकाने वाली जानकारी ये भी है कि किसी की भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है।


















