जांजगीर जिला हॉस्पिटल में पदस्थ एक डॉक्टर की रिपोर्ट आई पाजेटिव , मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ , 04-06-2020 5:30:00 AM
जांजगीर चाम्पा 04 जून 2020 - जांजगीर जिला मुख्यालय के बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल जिला हॉस्पिटल में पदस्थ एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है ।
जानकारी के मुताबिक संक्रमित डॉक्टर की ड्यूटी जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में लगाई गई थी , एतिहातन 26 मई को डॉक्टर रैंडम सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह बाद मिली है , रिपोर्ट में डॉक्टर को पॉजिटिव बताया गया है ।
इतने दिन तक रिपोर्ट न आने पर डॉक्टर को नेगेटिव मान लिया गया था , संक्रमित डॉक्टर 29 मई को जिला अस्पताल में CMHO द्वारा आयोजित मीटिंग में जिला अस्पताल के अन्य डॉक्टरों के साथ मौजूद थे ।
बताया जा रहा है की संक्रमित मिले डॉक्टर के रैंडम सेम्पल के बाद उनके साथ काम कर चुके आइसोलेशन सेन्टर के कर्मचारियों ने होम क्वारंटाइन की मांग की थी , लेकिन कम स्टॉफ का हवाला देकर सभी को उनके-उनके CHC/PHC में भेज दिया गया था ।


















