फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर 15 लोग बने थे सहायक शिक्षक , नौकरी तो गई अब जाएंगे जेल
छत्तीसगढ़ , 04-06-2020 5:30:00 AM
रायगढ़ 04 जून 2020 - मामला रायगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र का है जंहा 15 लोगो ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक शिक्षक की नौकरी हथिया लिया था ।
ये सभी सहायक शिक्षक पिछले कई वर्षों से अलग अलग स्कूलों में नौकरी कर रहे थे ।
जिला पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक सभी 15 सहायक शिक्षक साल 2005 से 2012-13 के बीच 6 माह के लिए अस्थाई जाति प्रमाण-पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र बनवा कर बरमकेला एवं सारंगढ़ क्षेत्र में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। 15 में से किसी ने भी अब तक स्थाई प्रमाण पत्र जमा नहीं किए है। कुछ लोगो द्वारा जिला पंचायत सीईओ से पूर्व में सभी शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की गई थी ।
जिला पंचायत सीईओ ने 11 जुलाई 2017 को जनदर्शन में कलेक्टर को प्राप्त शिकायत के आधार पर तत्कालीन सारंगगढ़ के एसडीएम।को जांच का जिम्मा सौंपा था । लेकिन सारंगगढ़ के तत्कालीन एसडीएम 4 साल बीत जाने के बाद भी जांच नहीं कर सके।
जब सारंगढ़ में नए एसडीएम चंद्रकांत वर्मा आए तो जांच की गति तेज हुई और अंततः फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरी कर रहे हैं 15 सहायक शिक्षको की चालाकी धरी की धरी रह गई ।
एस डी एम से मिले जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत सीईओ रिचा प्रकाश चौधरी ने अब सभी 15 सहायक शिक्षकों के खिलाफ एफ आई आर का आदेश जारी कर दिया है।


















