कोरोना संकट के दौरान बाराद्वार के पार्षद दीपक ठाकुर और राईस मिलर जितेश शर्मा ने किया कुछ ऐसा की लोग हो गए कायल
छत्तीसगढ़ , 04-06-2020 5:30:00 AM
जांजगीर चाम्पा 04 जून 2020 - नगर पंचायत बाराद्वार के सेवा सहकारी समिति में नगर सहित आस पास के किसानो को के सी सी तथा खाद बीज का वितरण आगामी फसल के लिए किया जा रहा है।
लेकिन किसानो के भीड़ के कारण सोसल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने की नियम का पालन नहीं हो पा रहा था ।समिति के प्रबंधक द्वारा किसानों को लगातार समझाइस दी जा रही थी ।लेकिन यह सलाह कारगर ना होते देख प्रबंधक सोहित बरेठ ने इस बात की जानकारी वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद दीपक ठाकुर को दी और उनसे मास्क वितरण हेतु अनुरोध किया ।
जिसके बाद वार्ड पार्षद दीपक ठाकुर एवं नगर के युवा राईस मिलर जितेश शर्मा ( कालू महाराज ) के द्वारा गुरुवार को 100 नग मास्क का वितरण सेवा सहकारी पहुँचकर किया ।
मास्क वितरण में दीपक ठाकुर , जितेश शर्मा , तुषार सिंह के साथ समिति के सोहित बरेठ, मधु भैना, शांती लाल सहित कर्मचारी उपस्थित थे ।मास्क वितरण हेतु समिति द्वारा सभी का आभार ब्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।


















