आज का राशिफल , 13 जनवरी 2021 दिन बुधवार को जाने क्या कहते है आपके सितारे ,,
धर्म / ज्योतिष , 13-01-2021 11:38:20 AM
- राशिफल 13 जनवरी दिन बुधवार -
मेष राशि - शिक्षा से जुड़ा कोई अहम निर्णय आज के दिन लेंगे. किसी पुराने कर्ज़ की लंबी किश्त आप चुका पाएंगे. वहीं, शैक्षणिक संस्थान से जुड़ा फैसला आपके जीवन को प्रभावित करेगा.
वृष राशि - विदेश या अपने स्थान से बाहर जुड़ी चीज़ों पर आपका ध्यान जाएगा. करियर से जुड़े अहम फ़ैसले लेंगे और दूरदर्शिता आपके काम आएगी. आगे के दो महीनों से जुड़ी स्ट्रैटजी बना पाएंगे.
मिथुन राशि - जीवन के नए सफर की शुरुआत करने के लिए फिलहाल आपको किसी का सहयोग नहीं मिलेगा. बेझिझक होकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें. कार्यों में आपको सफलता जरूर मिलेगी.
कर्क राशि - कर्ज़ से जुड़े किसी मसले में चिंता महसूस होगी. केवल अपने दम पर आगे बढ़कर बहुत कुछ हासिल करेंगे. परिजन या किसी व्यक्ति विशेष द्वारा आपको आज के दिन सहयोग नहीं मिलेगा.
सिंह राशि - आज के दिन आपको कोई नया प्रस्ताव मिलेगा जो नौकरी या विवाह किसी भी पक्ष में हो सकता है. पर्सनल लाइफ से जुड़े निर्णय लेने के लिए समय उचित है. मानसिक तनाव आपका दूर होगा.
कन्या राशि - सब कुछ होते हुए भी आपको असंतुष्टि महसूस होगी. इस समय आपके लिए किसी भी प्रकार के निर्णय लेना उचित नहीं है. मानसिक तौर पर खुद को मजबूत रखने का प्रयास करें.
तुला राशि - आज के दिन कोई मैसेज या खबर आपके लिए नई उमंग या खुशी लेकर आएगा. जीवन में आपको भरपूर रोमांस महसूस होगा. संतान द्वारा सुख एवं पारिवारिक खुशी महसूस होगी.
वृश्चिक राशि - आज के दिन आध्यात्मिक चीज़ों पर आपका विश्वास बढ़ेगा. किसी मंदिर या धार्मिक स्थान की यात्रा प्लान कर सकते हैं. भविष्य के लिए रणनीति बनाने का रास्ता तय हो सकता है.
धनु राशि - आज का दिन आपके जीवन में एक बदलाव की स्थिति बनाकर ला रहा है. आप में से कई लोग जीवन के नए पड़ाव की शुरुआत करेंगे. कार्यों में आपको गतिशीलता नजर आएगी.
मकर राशि - ये समय अपने आपको परिस्थितियों में ढालने का है. आज आप अकेलापन महसूस करने के कारण मायूस हो सकते हैं. अचानक किसी मित्र द्वारा उपहार मिलने के योग बन सकते हैं.
कुम्भ राशि - आज के दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. वाहन मशीनरी के प्रयोग से नुकसान भी हो सकता है. किसी प्रकार का मानसिक तनाव आज के दिन आपको घेर सकता है.
मीन राशि - पुराने मित्रों से मुलाक़ात और संबंध घनिष्ठ होंगे. साथ ही पार्टनरशिप से जुड़े फ़ैसले आज के दिन आप ले सकते हैं. मन में उमंग एवं एक अलग उत्साह महसूस करेंगे.

















