आज का राशिफल , 12 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को जाने क्या कहते है आपके सितारे ,,
धर्म / ज्योतिष , 12-01-2021 11:51:30 AM
- राशिफल 12 जनवरी दिन मंगलवार -
मेष राशि - धन से जुड़ा और काम से जुड़ा एक प्यारा प्रस्ताव, आपके दिन को बेहतर बनाएगा. आपके लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा.
वृष राशि - किसी प्रकार का विश्वासघात हो सकता है. यदि आप गाड़ी चलाते हैं तो वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. चोट लगने की संभावना है.
मिथुन राशि - कार्य को अंतिम सीमा तक पहुंचाना फिलहाल आपका उद्देश्य रहेगा. कई काम आपके रुके चल रहे हैं वो ही परेशानी का कारण बने हुए हैं.
कर्क राशि - किसी महिला के कड़वे शब्द आपको परेशान कर सकते हैं. किसी महिला द्वारा विरोध की परिस्थिति, आपके लिए कष्ट का कारण बन सकती हैं.
सिंह राशि - नई चीजों की शुरुआत करने के लिए ये दिन बहुत अच्छा है हालांकि किसी अपने को खोने की खबर भी आ सकती है. मन में निराशा रहेगी.
कन्या राशि - मित्रों से मुलाकात होगी और मन में अलग तरीके का उत्साह बना रहेगा. मन में खुशी रहेगी. आज का दिन कोई एक खुशखबरी लेकर आएगा.
तुला राशि - आपको चीजों को संभालकर चलना पड़ेगा. कहीं न कहीं एक न्यायिक व्यवस्था में आपका हाथ पड़ेगा. हो सकता है आपके खिलाफ कोई तगड़ा निर्णय लिया जाए.
वृश्चिक राशि - जीवन के नए पड़ाव की शुरुआत का समय है. कुछ भी करेंगे अपने दम पर करेंगे और निश्चित तौर पर सफलता हासिल करेंगे. आगे बढ़ने के लिए समय अच्छा है.
धनु राशि - किसी अपने से विश्वासघात हो सकता है. मन में निराशा छाएगी. हो सकता है किसी बात को लेकर मानसिक तनाव आपको ज्यादा घेरे.
मकर राशि - काम और जिम्मेदारियों के तले आप अपने आपको दबा हुआ महसूस करेंगे. हो सकता है आपके ऊपर अधिक जिम्मेदारी का प्रभाव पड़ेगा. आप अपने आप में थका हुआ महसूस करेंगे.
कुंभ राशि - किसी बात को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है और आपको परेशानी हो सकती है. आपको सब कुछ छोड़कर जाने का मन भी करेगा. किसी बात से जुड़ी हताशा आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी.
मीन राशि - पारिवारिक सुख प्राप्त होगा. घर परिवार में सबका प्रेम मिलेगा. एक सामंजस्य आपके जीवन में बहुत खूबसूरत तरीके से आएगा. आज का दिन आपका शुभ जाएगा.

















