जांजगीर चाम्पा - जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस, जुआ खेलते राजू राठौर सहित 10 जुआरी गिरफ्तार
जांजगीर 22 जानवरी 2026 - कोतवाली पुलिस ने बीती देर रात थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकली नहर पार स्थित जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साइबर सेल और थाना जांजगीर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जुआ फड़ पर छापेमारी की।
पुलिस को देखते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन घेराबंदी कर सभी 10 जुआरियों को मौके से पकड़ लिया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 46,700 रुपये नगद एवं ताश की गड्डी बरामद की। बरामद नकदी को जुए में प्रयुक्त राशि बताया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम..
01- गुन्नी राम साहू (50), निवासी वार्ड क्रमांक 06, जांजगीर
02 - अनिल कश्यप (24), निवासी कुटरा, पामगढ़
03 - राहुल राठौर (24), निवासी चितरपारा, जांजगीर
04 - राजू राठौर (51), निवासी खडपडीपारा, जांजगीर
05 - अजय केंवट (29), निवासी पेण्ड्री
06 - भरत राठौर (52), निवासी खोखरा
07 - कोमल भार्गव (54), निवासी चण्डीपारा, थाना पामगढ़
08 - नरेन्द्र राठौर (52), निवासी धाराशिव, पामगढ़
09 - कृष्ण कुमार साहू (36), निवासी सरखों, नैला
10 - प्रीतम राठौर (28), निवासी खोखरा

















