छत्तीसगढ़ - देर रात सरपंच की भतीजी से मिलने जाना युवक को पड़ा भारी, हुई इतनी पिटाई की
बलरामपुर 29 सितम्बर 2025 - बलरामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है. यँहा आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उसे रस्से से बांधकर लाठी डंडे से पीटा. उसे इस कदर पीटा गया कि अधमरा हो गया। मामला चलगली थाना क्षेत्र का है. युवती चलगली इलाके में पंचायत सरपंच की भतीजी है।
बताया जा रहा है कि सरपंच की भतीजी का पास के गांव के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है. शनिवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था इस बीच गांववालों और परिजनों ने युवक को पकड़ लिया. फिर उन्होंने युवक को पकड़ कर उसके दोनों हाथ बांध दिए. उसके बाद उसके कपडे उतार दिए फिर उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इतना ही न ही जब प्रेमिका बीच में बचाने आयी तो उसकी भी पिटाई कर दी।
सरपंच परिवार ने इस कदर युवक को पीटा वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उसके शरीर पर चोट के काफी निशान है. उसकी हालत अभी स्थित बताई जा रही है. दूसरी तरफ किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. युवक को आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. केस दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।


















