छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवारो को मारी टक्कर, हादसे में ससुर और दामाद की मौत
बलरामपुर , 18-09-2025 3:28:01 PM
बलरामपुर 18 सितम्बर 2025 - इस वक्त बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई. यह घटना घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मोरन चौक की है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे की सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच की जा रही है।
मृतकों की पहचान अंजनी गांव के संतोष पटेल और उनके ससुर गिरजा शंकर पटेल के रूप में हुई है. हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शरीर के कई अंग सड़क किनारे बिखरे पड़े थे. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।


















