छत्तीसगढ़ - विवाहिता का अपहरण कर 07 दिन तक गैंगरेप , दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
रायगढ़ 01 सितम्बर 2025 - कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगलमोहा में दो दरिंदों ने एक विवाहित आदिवासी महिला को तलवार की नोक पर अगवा कर लगातार एक सप्ताह तक अलग-अलग स्थानों पर बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
यह वारदात 21 जुलाई 2025 को हुई। पीड़िता अपने गांव में थी, तभी दो युवक पहुंचे और तलवार दिखाकर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद दोनों आरोपी पीड़िता को गांव से बाहर सुनसान इलाकों में ले गए, जहां उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया गया। यही नहीं, एक हफ्ते तक महिला को बंधक बनाकर बार-बार जगह बदलते हुए उसके साथ दरिंदगी की गई।
आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने विरोध किया या किसी को इस बारे में बताया, तो उसके पति और परिवार वालों की हत्या कर दी जाएगी। डर और खौफ के माहौल में महिला किसी तरह चुप रही, लेकिन जब वह घर लौटी तो उसने पूरी आपबीती अपने पति को सुनाई। गंभीर घटना को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां मामले पर चर्चा के बाद इसकी जानकारी कापू थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल पीड़िता की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी एगेश्वर यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 70 (1), 351 (2), 140 (3), 127 (2), 3(5), 25 सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना के दौरान जिन स्थानों पर महिला को ले जाकर अपराध किया गया, वहां की जांच कर सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















