छत्तीसगढ़ - किस ने खड़ा किया बखेड़ा , चुम्मा लिया किसी और ने लेकिन फंस गई बेकसूर महिला , जाने क्या है मामला
बलरामपुर 13 अगस्त 2025 - ज़िले के कोरोंधा थाना क्षेत्र के ग्राम हंसपुर में बारात के दौरान हुए विवाद ने एक निर्दोष महिला को भी कानूनी पचड़े में फंसा दिया है। पीड़िता जोगेश्वरी का कहना है कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद ही नहीं थी, फिर भी उसका नाम पुलिस ने FIR में दर्ज कर दिया।
मामला उस समय शुरू हुआ जब ग्राम इंचोली बगीचा से आई बारात में नाच-गाने के दौरान एक युवक ने बारात में शामिल युवती को जबरन ‘चुम्मा’ (किस) कर लिया। इसके बाद बाराती और घराती के बीच कहासुनी से मामला बढ़कर थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने कई लोगों पर प्रकरण दर्ज किया, जिसमें जोगेश्वरी का नाम भी शामिल कर दिया गया।
पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस न केवल उसे परेशान कर रही है, बल्कि पैसे की मांग और गाली-गलौज भी कर रही है। न्याय की आस में जोगेश्वरी ने सरगुजा IG से शिकायत की। IG ने आश्वासन दिया कि अगर वह घटना में शामिल नहीं है तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।


















