छत्तीसगढ़ - महतारी एक्सप्रेस से कुचल कर 07 साल के बच्चे की मौत , परिजनों पर टूटा दुःखों का पहाड़
बलरामपुर 10 अगस्त 2025 - राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनीपारा में एक सड़क हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। मामा के घर राखी मनाने पहुंचे 7 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार महतारी एक्सप्रेस क्रमांक CG 07 CP 0541 ने रौंद दिया इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, लडूवा खुट्टीपारा निवासी सोनिया एक्का अपने बेटे को लेकर रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर भाई के घर बिरनीपारा आई थीं। शाम को परिवार अपने घर लौटने की तैयारी में था। इसी दौरान सभी सदस्य गांव के मुख्य मार्ग पर यात्री वाहन का इंतजार कर रहे थे। बच्चा भी अपने परिवार के साथ सड़क किनारे खड़ा था, इसी दौरान चटकपुर की ओर से आ रही महतारी एक्सप्रेस के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बच्चे को चपेट में ले लिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। घायल मासूम को स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत राजपुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


















