छत्तीसगढ़ - नगर निगम के महापौर को आया हार्ट अटैक , आननफानन हॉस्पिटल में किया गया भर्ती
मनेन्द्रगढ़ 02 अगस्त 2025 - चिरमिरी से एक बड़ी खबर सामने आयी है. महापौर रामनरेश राय की तबियत अचानक बिगड़ गयी. बताया जा रहा है उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया. उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे चिरमिरी नगर निगम के भाजपा नेता और महापौर राम नरेश राय की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें सीने में तेज दर्द हो रहा था और पसीना भी आने लगा. साथ ही घबराहट होने लगी. जिसके बाद तत्काल उन्हें जिला अस्पताल चिरमिरी में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. उनका रायपुर में इलाज जारी है।
रायपुर रेफर किए जाने के बाद महापौर रामनरेश राय की हालत स्थिर बताई जा रही है. वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है. उनकी तबियत की जानकारी मिलते ही नगर निगम के पार्षदों और कांग्रेस नेता उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी देर रात जिला अस्पताल चिरमिरी पहुंचे. और उनका हालचाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों से बात कर बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।


















