छत्तीसगढ़ - छात्रों से भरी निजी स्कूल की वैन हुई हादसे का शिकार , कई बच्चे घायल
बलरामपुर 30 जुलाई 2025 - वाड्रफनगर क्षेत्र में बुधवार की सुबह मॉर्निंग स्टार स्कूल की बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. वैन में लगभग 20 से 25 बच्चे सवार थे, जिनमें से कई घायल हो गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वाड्रफनगर के वार्ड 6 में हुए हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया।
हादसे में कई बच्चों को चोटें आई हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वैन में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे और सुरक्षा संबंधी मानकों की अनदेखी की गई थी।
घटना में स्कूल प्रबंधन और वाहन चालक की घोर लापरवाही सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही अभिभावक घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे. यही नहीं BEO श्याम किशोर जायसवाल भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


















