छत्तीसगढ़ - 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी महेन्द्र कुजूर गिरफ्तार , ACB की कार्यवाही
बलरामपुर , 10-07-2025 4:05:32 PM
बलरामपुर 10 जुलाई 2025 - एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भ्रष्ट पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पटवारी महेन्द्र कुजूर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। मामला बलरामपुर के शंकरगढ़ क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ निवासी राजेश यादव ने ACB को शिकायत की थी कि सीमांकन कार्य कराने के एवज में पटवारी महेन्द्र कुजूर उससे 15 हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


















