छत्तीसगढ़ - नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बहा कोटवार जनेउ धारी सोनवानी , SDRF तलाश में जुटी
बलरामपुर , 02-07-2025 2:50:44 PM
बलरामपुर 02 जुलाई 2025 - सेंदुर नदी पार करने के दौरान कोटवार बह गया। कोटवार जनेउ धारी सोनवानी (48 वर्ष) महावीरगंज में मुनादी कर लौट रहा था। जनेउ धारी सोनवानी मंगलवार को मुनादी करने गया था। वापसी में उसने पुल के रास्ते के बजाए शॉर्टकट में नदी पार करने का रास्ता चुना। नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में वह बह गया।
ग्रामीणों ने कोटवार को बहते हुए देखकर इसकी सूचना विजयनगर पुलिस चौकी को दी। पुलिस और SDRF की टीम उसकी तलाश कर रही है, लेकिन उसका पता नहीं चला सका है।


















