छत्तीसगढ़ - SSP ने जिले के थानों में की बड़ी सर्जरी , बदल दिए 08 थानों के प्रभारी
बिलासपुर , 24-05-2025 12:24:28 AM


बिलासपुर 24 मई 2025 - पुलिस विभाग में प्रशासनिक दृष्टिकोण से बड़ा बदलाव किया गया है। बिलासपुर SSP रजनेश सिंह ने 7 निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। यह कदम प्रशासनिक सुगमता और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जारी आदेश के मुताबिक
रजनीश सिंह को सिरगिट्टी थाना से रक्षित केंद्र
किशोर केंवट को कोनी थाना से सिरगिट्टी थाना
राहुल तिवारी को एयरपोर्ट सुरक्षा से कोनी थाना
देवेश सिंह राठौर को तखतपुर थाना से रक्षित केंद्र
अनिल अग्रवाल को अजाक थाना से तखतपुर थाना
रविंद्र अनंत को रक्षित केंद्र से अजाक थाना
नवीन देवांगन को रक्षित केंद्र से यातायात थाना
उप निरीक्षक ऐश्वर्य मिश्रा को सिरगिट्टी थाना से रक्षित केंद्र