छत्तीसगढ़ - ओडिसा से गांजा लाकर शहर में सप्लाई करता था आरक्षक , हुआ गिरफ्तार


मनेंद्रगढ़ 21 मई 2025 - मनेंद्रगढ़ जिले में गांजा तस्करी के आरोप में एक CAF के आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल को सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने बताया कि 8वीं बटालियन पेण्ड्री, राजनांदगांव में पदस्थ आरक्षक बुंदेलाल उसे गांजा देता था, जिसे उसके ही बताए पते पर सप्लाई किया करता था. इसके एवज में उसे हजार रुपए मिलते थे।
इस खुलासे के बाद सरगुजा रेंज आईजी और जिले के पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की बारीकी से किए गए जांच के बाद सुरेश कुमार से आरक्षक की कई बार बातचीत और मिले अन्य सबूतों के आधार पर आरक्षक बुंदेलाल को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर खड़गवां थाने में लाकर पूछताछ की गई।
आरक्षक बुंदेलाल ने स्वीकार किया कि वह ओडिशा से गांजा लाकर सप्लाई किया करता था. सारी बातों का खुलासा होने पर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया. आरोपी आरक्षक बुंदेलाल खड़गवा के कौरीमार ग्राम का रहने वाला है।