छत्तीसगढ़ - प्रेमिका की तश्वीर वायरल करना प्रेमी को पड़ा भारी , FIR होने पर की खुदकुशी


बिलासपुर 16 मई 2025 - युवक ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर इंस्टग्राम में वायरल कर दिया. नाराज प्रेमिका ने पुलिस में शिकायत कर दी. इससे क्षुब्ध होकर युवक ने घर के सामने पेड़ पर फांसी लगा ली।
कोनी पुलिस ने बताया कि देवनगर महामाया मंदिर के पास रहने वाला संदीप कुमार (25) रोजी मजदूरी का काम करता था. गुरुवार की सुबह उसने घर के सामने पेड़ पर फांसी लगा ली. सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची. पूछताछ करने के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि संदीप का किसी युवती के साथ प्रेम संबंध था. दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. एक दिन पहले युवती ने संदीप के खिलाफ कोनी थाना में अपराध दर्ज कराया था।
युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि संदीप ने उसकी निजी तस्वीर व वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में रख लिया था. आरोपी संदीप ने उक्त फोटो वीडियो को इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।