जांजगीर चाम्पा - पूर्व सरपंच दशरथ यादव की सड़क हादसे में मौत , गांव में शोक की लहर
जांजगीर चाम्पा , 14/04/2025 11:34:27 AM

जांजगीर चाम्पा 14 अप्रैल 2025 - बलौदा क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पूर्व सरपंच की मौत हो गई। पूर्व सरपंच की मौत की खबर मिलने के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र के खोहा गांव के पास बाइक से गिरकर पूर्व सरपंच की मौत हो गई। मृतक का नाम दशरथ यादव है, जो अवराईकला गांव का पूर्व सरपंच था।
दरअसल, औराईकला गांव का पूर्व सरपंच दशरथ यादव, किसी कार्य से खोहा गांव गया था। वहां से बाइक से लौट रहा था। रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई और गिरने से पूर्व सरपंच दशरथ यादव को गंभीर चोट आई। उसे बलौदा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।