छत्तीसगढ़ - जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ FIR , पहले भी जा चुकी हैं जेल


बलरामपुर 13 अप्रैल 2025 - वाड्रफनगर जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत आवंटित चावल के वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सरगुजा कमिश्नर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा की गई जांच के बाद जनपद उपाध्यक्ष पवन जायसवाल की पत्नी (सचिव) सीमा जायसवाल सहित पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
ग्राम पंचायत बेबदी में पदस्थ पंचायत सचिव सीमा जायसवाल पर आरोप है कि उन्होंने हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर PDS का चावल खुद हड़प लिया. इस गबन में पूर्व सरपंच जगमति, पूर्व सरपंच पति जीतलाल, सहायक विक्रेता संतोष पण्डो और तौलक कन्हैया लाल भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह गड़बड़ी लंबे समय से की जा रही थी. मामले में स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर उच्च स्तरीय जांच शुरू हुई, जिसमें गबन की पुष्टि हुई. सरगुजा संभाग कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग को FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए. इसके बाद रघुनाथ नगर थाने में सीमा जायसवाल सहित 5 आरोपियों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी सीमा जायसवाल पूर्व में भी एक गबन के मामले में जेल जा चुकी हैं. इसके बावजूद वे पंचायत सचिव के पद पर बनी रहीं. मामले में SDOP राम अवतार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य विभाग के शिकायत के आधार पर पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।