छत्तीसगढ़ - शादी का झांसा देकर ओम प्रकाश ने लूटी नाबालिग की इज्जत , हुआ गिरफ्तार


बलरामपुर 12 अप्रैल 2025 - बलरामपुर जिले से नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी ओम प्रकाश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने पहले पीड़िता को शादी का भरोसा दिलाया, फिर जबरदस्ती की और बाद में शादी से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मामला रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही गांव के हैं. 10 दिसंबर 2024 को आरोपी ने नाबालिक को शादी का झांसा दिया और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के बार-बार कहने के बाद भी आरोपी शादी करने से इनकार करता रहा. पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. रामचंद्रपुर पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश यादव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।