छत्तीसगढ़ - पिकनिक स्पॉट में गैंगरेप , बंधक बनाकर तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
बलरामपुर , 08/03/2025 12:01:47 PM

बलरामपुर 08 मार्च 2025 - वाड्रफनगर ब्लाक के खरहरा पिकनिक स्पॉट में एक गंभीर अपराध सामने आया है, जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटी। आरोपियों ने युवती का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रखा और फिर दुष्कर्म को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी बहन और दो भाइयों के साथ पिकनिक मनाने आई थी। तीन आरोपियों ने मिलकर पहले युवती का अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती को बंधक बनाकर रखा गया। वाड्रफनगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज किया। पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।