छत्तीसगढ़ - थोक में हुआ थाना प्रभारियों का तबादला , SP ने जारी किया आदेश
राजनाँदगाँव , 04/01/2025 9:34:27 PM
राजनांदगांव 04 जनवरी 2025- पुलिसिया तंत्र में कसवट लाने के उद्देश्य से राजनांदगांव SP मोहित गर्ग ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है।
राजनांदगांव जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ 13 इंस्पेक्टर और 07 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है. जारी आदेश में कई थानों के इंचार्ज बदले गए हैं।