छत्तीसगढ़ - पत्रकार की हत्या के बाद भारी बवाल , सड़क पर उतरे लोग , की यह मांग


बीजापुर 04 जनवरी 2025 - बीजापुर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में प्रदेशभर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया। 03 जनवरी को मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में पाया गया, जिसके बाद पत्रकारों ने नेशनल हाईवे पर धरना दिया और चक्का जाम किया। इस दौरान पत्रकारों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, एसपी को सस्पेंड करने ,ठेकेदार की वैध और अवैध संपत्तियों की कुर्की, सरकारी टेंडर की निरस्तीकरण और बैंक खाते सीज करने की भी मांग की।
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से मुख्य आरोपी ठेकेदार रितेश चंद्राकर को दिल्ली से पकड़ा गया है। पुलिस ने रितेश को बीजापुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं और फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।