बड़ी खबर - स्वास्थ्य संचालनालय की संपत्ति हुई कुर्क , टेबल कुर्शी तक हुई जप्त , दफ्तर में लगा ताला
मध्य प्रदेश , 2024-11-11 18:37:49
भोपाल 11 नवम्बर 2024 - कोलकाता की कीटनाशक आपूर्ति करने वाली कंपनी नीटापोल के 19 करोड़ रुपए बकाया के चलते कंपनी ने कोर्ट के आदेश पर सोमवार को स्वास्थ्य संचालनालय में कुर्की की गई। दोपहर 12 बजे संचालनालय पहुंची कुर्की टीम ने सामग्री की गिनती कर जब्त कर लिया है। कोर्ट का आदेश मिलने पर बैंकों में जमा राशि भी जब्त की जाएगी।
कंपनी के वकील पूर्णाशीष भुइया ने बताया कि जो सामग्री जब्त की गई है, उसकी कीमत लगभग 10 लाख की होगी। इस कारण बैंकों में जमा राशि और अन्य सामग्री भी जब्त की जाएगी। इससे पहले कुर्की के लिए टीम शुक्रवार को भी संचालनालय पहुंची थी लेकिन अधिकारियों ने टीम को भगा दिया था।
उधर, सोमवार को कुर्की के बाद संचालनालय के सभी अधिकारी कर्मचारी घर चले गए। कुर्की टीम ने नोटिस चिपका कर कहा है कि जब्त की गई सामग्री का उपयोग करने पर न्यायालय की अवमानना का प्रकरण माना जाएगा। कुर्की के बाद जब्ती की सूचना देने के लिए टीम भोपाल के कमर्शियल कोर्ट पहुंची है, जहां से कुर्की के आदेश हुए थे।