छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - निकाय और पंचायत चुनाव होंगे एक साथ , अधिसूचना हुई जारी
रायपुर , 2024-11-05 21:38:35
रायपुर 05 नवंबर 2024 - छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ हो सकती है। हालांकि पहले से ही ये अटकलें लग रही थी, लेकिन राज्य सरकार की अधिसूचना के बाद तय हो गया है कि राज्य सरकार एक साथ ही निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी कर ली है। अगर ऐसा किया गया तो ये वन नेशन वन इलेक्शन की तरफ बढ़ाया गया कदम होगा।
दरअसल राज्य सरकार ने पिछले दिनों IAS रिचा शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी थी और उसी कमेटी की सिफारिश पर ये अधिसूचना जारी की गयी है। राजपत्र के मुताबिक नये संशोधन के बाद 6 महीने तक के लिए राज्य सरकार कार्यकाल को बढ़ा सकती है। छह महीने के भीतर नया चुनाव कराना अनिवार्य होगा।
यही नहीं वोटर लिस्ट को लेकर भी अधिसूचना में संशोधन किया गया है। जिसमें निर्वाचक नामावली में यदि गलतियां हो तो उसे भी उस दौरान सुधारा जा सकेगा। हालांकि दोनों चुनाव एक साथ होने से थोड़ा असर पड़ेगा। पिछली बार निकाय चुनाव के लिए नवंबर और पंचायत के लिए मार्च में कार्यक्रम जारी किया गया था। इस बार दोनों चुनावों के लिए नवंबर में कार्यक्रम जारी हो सकता है।