छत्तीसगढ़ - सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री बघेल , बस ने फॉलो वाहन को मारी टक्कर
रायपुर , 2024-11-04 15:23:27
रायपुर 04 नवम्बर 2024 - मंत्री दयाल दास बघेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये। रायपुर - बिलासपुर हाइवे पर उनके काफिले की गाड़ी की बस से टक्कर हो गई। हादसे के वक्त मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा से रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान तभी उनकी फॉलो वाहन बस से टकरा गई। हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस ने काफिले में शामिल फॉलो वाहन को टक्कर मार दी। सिमगा थाना क्षेत्र में स्थित ताज फैमिली ढाबा के पास यह हादसा हुआ है। घटना देर रात की बतायी जा रही है। बलौदाबाजार के सिमगा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसा के बाद तुरंत ही हाइवे पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक ओवरटेकिंग करने के दौरान हुए इस हादसे में हालांकि किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. बहरहाल इस दुर्घटना के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. बता दे कि मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी CG 04 NL 5643 को रैंबो बस कंपनी की बस CG 04 MZ 8792 से टक्कर हुई है।