छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार स्कुटी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई , हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत
सरगुजा , 2024-10-20 01:29:02
अम्बिकापुर 20 अक्टूबर 2024 - अंबिकापुर - बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम रजपुरी के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सहकारी बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार तिवारी (पप्पू) व असगर अंसारी हैं। सामने से आ रही ट्रक की रोशनी के कारण खड़ी ट्रक नजर नहीं आई और दोनों स्कूटी सवार उससे टकरा गए। सिर में आई गंभीर चोट के कारण दोनों ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक कृष्ण कुमार तिवारी व असगर अंसारी अंबिकापुर से स्कूटी से वापस लखनपुर लौट रहे थे। रजपुरी और लहपटरा के बीच उनकी स्कूटी आधे सड़क पर खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में जाकर टकरा गई। संभावना जताई जा रही है कि सामने से आ रहे ट्रक की लाइट के कारण स्कूटी सवारों को सड़क किनारे खड़े ट्रक का सही अंदाजा नहीं हुआ और दोनों हादसे का शिकार हो गए।
सड़क पर खड़ी की जाने वाली वाहनों का न तो इंडिकेटर जलाया जाता है और न ही उसमें रेडियम की पट्टी लगाई जाती है। शनिवार शाम जिस ट्रक से स्कूटी टकराई उस ट्रक की भी इंडिकेटर लाइट नहीं जल रही थी। ट्रक पर ऐसा कोई संकेतक तक भी नहीं लगाया गया था जो दूर से नजर आए।