ऑनलाइन गेम के चक्कर मे घर से भागी नाबालिग हुई रेप का शिकार , तीन आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश , 2024-10-09 14:27:25
अनूपपुर 09 अक्टूबर 2024 - 17 सितंबर की रात 16 साल की नाबालिग घर से बिना बताए अचानक कहीं चली गई। स्वजन उसकी तलाश करते रहे। मगर, जब वह नहीं मिली, तो पुलिस से शिकायत की। कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने शहर भर के CCTV फुटेज और मोबाइल डिटेल निकाली, तो नाबालिग की लोकेशन से उसके ठिकाने का पता चला। नाबालिग को दमन दीव के सिलवासा में छिपाकर रखा गया था। वहां से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नाबालिग मोबाइल पर ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलती थी। इस दौरान उसकी महाराष्ट्र के गोरेगांव मुंंबई के रहने वाले नैनेश्वर हीरे से बात हुई थी। इंंस्टाग्राम में भी दोस्ती हो गई। नैनेश्वर हीरे से परिचय होने के बाद दोस्ती हो गई। उसने नाबालिग को शादी करने का बहकावा देकर ट्रेन से कल्याण स्टेशन बुलवा लिया। गोरेगांव मुंंबई में अपने घर में रुकवाकर शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। नाबालिग को अपने घर में ठहराने में आरोपी नैनेश्वर हीरे के पिता महेंद्र हीरे ने भी सहयोग किया।
पकड़े जाने के डर से नैनेश्वर ने उक्त नाबालिग को गोरेगांव मुंबई, महाराष्ट्र से दमन एवं दीव केंद्र शासित प्रदेश में सिलवासा में अपने परिचित राजू पवार के घर पर रुकवा दिया था। पुलिस द्वारा प्रकरण में उक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अनूपपुर लाई और तीनों को न्यायालय में पेश किया।