छत्तीसगढ़ - बहुचर्चित साधराम हत्याकांड का निकला आतंकी कनेक्शन , ISIS के संपर्क में थे आरोपी??
कबीरधाम , 2024-02-18 23:19:16
कवर्धा 18 फरवरी 2024 - कवर्धा जिले के साध राम हत्याकांड में पुलिस को आतंकी कनेक्शन के साक्ष्य मिले है। इसी आधार पर आरोपितों के विरुद्ध आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता की धारा 16 UAPA जोड़ी गई है। इस मामले के पांच आरोपित कवर्धा जेल व एक बाल सुधार गृह में है। प्रदेश में पहली बार किसी हत्या कांड में आंतकी कनेक्शन का दावा किया जा रहा है।
एसपी डा.अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपितों द्वारा जिले में दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह हत्या की गई है। क्योंकि, हत्या के दूसरे दिन राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम था। आरोपित अयाज व ईदरीश घटना के कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर गए थे। उनके काल डिटेल्स समेत इंटरनेट मीडिया अकाउंट की जांच की गई। ये संदिग्ध लोगों के संपर्क में थे। हत्या का पैटर्न भी ISIS आतंकवादी संगठन जैसा है।
इस मामले के सभी आरोपित कवर्धा शहर के रहने वाले हैं। सुफियान निवासी एकता चौक , इदरीश निवासी वार्ड क्रमांक 05 आदर्श नगर , अयाज निवासी वार्ड क्रमांक 18 बीच पारा व महताब निवासी नवाब मोहल्ला , शेख रफीक उर्फ रिंकु निवासी नवाब मोहल्ला व एक नाबालिग आरोपित हैं।
बता दे कि कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर कला गांव में 21 जनवरी रविवार की सुबह साधराम यादव का शव मिला था। वह कवर्धा के एक गोशाला में चरवाहा का काम करता था। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उसी दिन हत्या कांड का राजफाश किया था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात आरोपितों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस मामले में 14 फरवरी को विश्व हिंदू परिषद ने जिला बंद का आह्वान किया।