छत्तीसगढ़ - साधराम हत्याकांड के मुख्य आरोपी अयाज खान दुकान पर चला सरकारी बुलडोजर
कबीरधाम , 2024-01-25 12:18:54
कवर्धा 25 जनवरी2024 - कवर्धा के लालपुर कला गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हुई हत्या मामले में जिला प्रसाशन ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अयास खान के अवैध दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया है दुकान तोड़ने के लिए नगर पालिका प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची. इस दौरान SSP अभिषेक पल्लव भी मौके पर मौजूद रहे।
बुलडोजर कार्रवाई पर SSP अभिषेक पल्लव ने कहा कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अयाज खान पर पहले से 9 मामले दर्ज थे. जिसमें डकैती, दंगा और झंडा कांड का भी आरोपी था. प्रशासन की ओर से आज इनके अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. साथ ही SSP पल्लव ने कहा आगे जो भी लोग संगीन अपराध में रहेंगे उनके अवैध कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. हत्याकांड के बाकि अन्य आरोपियों के भी अवैध कंस्ट्रक्शन की जानकारी जुताई जा रही है. जिनके भी अवैध कंस्ट्रक्शन पाए जाएंगे उसपर बुलडोजर चलेगा।
बता दे कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिली थी. मृतक का नाम साधराम यादव (50), जो गोशाला में चरवाहा का काम करता था. इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक नाबालिग है।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात के समय घटना स्थल पर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से आरोपियों ने साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी थी. फिलहाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।