महादेव सट्टा एप का मालिक रवि उप्पल उगलेगा कई सफेदपोशों के राज , ED उप्पल से ऐसे करेगी पूछताछ
रायपुर , 16-12-2023 3:12:51 AM
रायपुर 15 दिसंबर 2023 -महादेव सट्टा एप के संचालक रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद अब कई और बड़े नाम आ सकते हैं। रवि उप्पल को पूछताछ के लिए ED रायपुर ला सकती है। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के भीतर उसे भारत लाया जाएगा।
रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय एजेंसियां दुबई की सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं। जल्दी ही रवि उप्पल को भारत डिपोर्ट किया जाएगा। रवि उप्पल से भारतीय जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी, जिसमें नेता-अधिकारियों सहित कई सफेदपोशों के नामों का और राजफाश हो सकता है।
जानकारी के अनुसार ED रवि उप्पल को रायपुर लाने के बाद जेल में बंद आरोपितों के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। ED ने मामले में इससे पहले ASI चंद्र भूषण वर्मा , सतीष चंद्राकर , अनिल दमानी , सुनील दमानी , असीम दास और आरक्षक भीम सिंह यादव को जेल भेजा है।



















