छत्तीसगढ़ - बार-बार शादी टूटने से निराश होकर युवती ने की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी
धमतरी , 30-11-2023 5:00:37 AM
धमतरी 29 नवंबर 2023 - धमतरी में दो बार शादी का रिश्ता टूटने से परेशान युवती के जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली, वहीं पुलिस शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला कुरूद थाना इलाके के नवागांव की बताई जा रही है, जहां 23 वर्षीय धनेश्वरी साहू ने बीते मंगलवार दोपहर घर के बाड़ी में बेहोशी के हालत में मिली, जहां से बदबू भी आ रही थी। वहीं कीटनाशक सेवन करने की आशंका पर परिजनों ने युवती को अस्पताल लेकर धमतरी गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक युवती के शादी का रिश्ता दो बार टूट गया था, जिसके चलते युवती अक्सर परेशान रहती थी। आशंका है कि शादी के रिश्ते टूटने के चलते ही युवती ने सुसाईड किया होगा।



















