छत्तीसगढ़ में बदला मौषम का मिजाज , कई जिलों में बारिश शुरू , इन जिलों में अलर्ट जारी
रायपुर , 28-11-2023 11:14:52 PM
रायपुर 28 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में आज एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया है, यहां राजधानी रायपुर से लेकर न्यायधानी बिलासपुर और अंबिकापुर तक बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्की बारिश शुरू हो गई है। रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए रहे वहीं दोपहर 3 बजे हल्की बारिश शुरू हुई, जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।
वहीं बिलासपुर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है, यहां पर अलग- अलग इलाको में हल्की बारिश हो रही है, बदली और बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिला है, ठंड के साथ ठिठुरन भी बढ़ी हुई है।
सरगुजा में भी मौसम का मिजाज बदल गया है, यहां पर अलग अलग इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। दिन भर बादल छाए रहने के कारण यहां पर ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश के कारण कटी फसलों को भी नुकसान हो सकता है। कहा जा रहा है कि यहां पर 1-2 दिन बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ने कबीरधाम, राजनांदगांव, मुंगेली और बेमेतरा जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है। जारी अलर्ट के अनुसार यहां ओले भी गिर सकते है। लोगों से कहा गया है कि, घरों से बाहर न निकले और ओले गिरने से फसलों को नुकसान होने की संभावना है इसके बचाव के लिए व्यवस्था करने की अपील की गई है।



















