छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार हायवा ने बाईक सवारों को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौत
रायपुर , 28-11-2023 5:01:42 AM
रायपुर 27 नवंबर 2023 - राजधानी में हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हुई है। हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र में हुआ है। दोनों की पहचान पावनी निवासी बंटी और लक्ष्मण के रूप में हुई है। पुलिस ने हाइवा चालक पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर - बलौदाबाजार मार्ग पर बाइक सवार दो युवक सोमवार सुबह 10 बजे रायपुर से पावनी (बलौदाबाजार) अपने गांव की ओर जा रहे थे। वहीं हाइवा बलौदाबाजार से रायपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान हाइवा ने सामने से दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों युवक बीच सड़क पर गिर गए। वहीं बाइक दूर तक घसीटते हुए सामने से आ रही एक कार से टकरा गई।
इस संबध में थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर तत्काल युवकों को अस्पताल भिजवाया गया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया है।



















