छत्तीसगढ़ में दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर , मौषम विभाग ने इस बात की जताई संभावना
रायपुर , 27-11-2023 5:11:04 PM
रायपुर 27 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कहीं बारिश तो कहीं हल्की ठंड अपना असर दिखा रही है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि उत्तरी सर्द हवाओं के कारण उत्तरी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। फिलहाल अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसे ही हल्की ठंड और हल्की बारिश का मौसम बना रहेगा। सरगुजा और बलरामपुर जिले के पाट इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहां तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटे के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर सरगुजा संभाग में भी पड़ेगा।
उत्तरी छत्तीसगढ़ के पाट इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मैनपाट में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है। शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं सामरी पाट में भी न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री तक गिर गया है। पाट क्षेत्रों में लोग अलाव के सहारे ठंड से बचने का उपाय कर रहे हैं।



















