सूटकेस के अंदर 23 वर्षीय युवती की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
नई दिल्ली , 27-11-2023 7:32:39 AM
नई दिल्ली 27 नवंबर 2023 - उत्तरी दिल्ली के विश्वास नगर में रविवार को 23 वर्षीय एक महिला का शव एक बैग में भरा हुआ मिला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) को शाम 4:44 बजे फर्श बाजार पुलिस स्टेशन में विश्वास नगर इलाके में गली नंबर 10 के पास एक कमरे में एक संदिग्ध बैग के बारे में कॉल प्राप्त हुई। FSL टीम के साथ एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की गई और बैग खोलने पर एनएसए कॉलोनी की रहने वाली एक महिला का गला घोंटा हुआ शव बरामद हुआ। उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। अब तक की जांच में एक संदिग्ध के बारे में पुख्ता सुराग मिले हैं। अधिकारी ने कहा आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें काम कर रही हैं। पुलिस टीमें पूरे अपराध क्रम को जानने के लिए CCTV फुटेज भी खंगाल रही हैं।



















