सक्ती जिले से बड़ी खबर - प्रेमी ने गला रेत कर की प्रेमिका की हत्या , शादी की बात को लेकर हुआ था विवाद
सक्ती , 27-11-2023 12:44:04 AM
सक्ती 26 नवंबर 2023 - सक्ती जिले के बाराद्वार थानाक्षेत्र अंतर्गत परसदा कला में हुए युवती के अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परसदा कला निवासी 21 वर्षीय प्रियंका साहू का खूंटादहरा निवासी 21 वर्षीय हरिओम राठौर पिता नकुल राठौर के बीच प्रेम प्रसंग था। 25 नवंबर को आरोपी हरिओम राठौर प्रियंका राठौर के घर परसदा कला आया हुआ था इस दौरान दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी प्रेमी हरिओम राठौर ने किचन से सब्जी काटने वाला हंसिया लेकर आया और प्रियंका साहू के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
बाराद्वार थाना प्रभारी गगन बाजपई ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी हरिओम राठौर मौके से फरार हो गया था और वो छत्तीसगढ़ से बाहर भागने की फिराक में था आरोपी भाग पाता उससे पहले उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया , आरोपी द्वारा जुर्म कबूल कर लिया गया है।


















